खेल डेस्क. स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड ने रविवार को स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हरा दिया। उसने यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही रियाल ने 11वीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। पिछली बार वह 2017 में चैम्पियन बना था। दूसरी ओर, एटलेटिको की टीम पांचवीं बार फाइनल में हारी। वह अब तक दो बार ही चैम्पियन बन सका है। पिछली बार 2014 में खिताब जीता था।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में रियाल के फेड्रिको वेलवेर्दे को रेड कॉर्ड दिया गया। उन्होंने अल्वारो मोराटा के खिलाफ फाउल किया था। मोराटा गोल करने से चूक गए। वेलवेर्दे ने मैच के बाद कहा, ‘यह वैसा था जो आप नहीं करना चाहते, लेकिन मेरे पास यही एक विकल्प था। मैंने बाद में मोराटा से माफी भी मांगी।